शाह आलम गुड्डु जमाली के इस्तीफ़े के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उमाशंकर सिंह को बसपा विधानमंडल दल नेता बनाया है। इसके साथ बसपा संविधान दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी। मायावती ने आरोप लगाया है कि सरकारें संविधान का पालन नहीं कर रही हैं।
आप बता दें कि गुरुवार को विधानसभा में बसपा विधानमंडल दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक शाह आलम को मायावती ने इसी साल जून में विधानमंडल दल का नेता बनाया था। शाह आलम ने बसपा के सभी पदों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पार्टी की मुखिया मायावती को अपना इस्तीफा सौंपा है।