यूपी चुनाव की घोषणा होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें वह प्रत्याशियों पर निर्णय लेंगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयोग ने जो भी चुनाव आचार संहिता लागू की है। हमारी पार्टी उसका पालन करेगी।
उन्होंने कहा कि मैंने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में उम्मीदवारों के फाइनल चयन करने को लेकर पार्टी के खास लोगों की बैठक बुलाई है।
प्रदेश में सात चरणों में मतदान होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।