वैक्सीन की कमी पर मायावती ने जताई चिंता, कहा- भारत की स्थिति काफी भयावह

कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) देश में थोड़ी धीमी पड़ने लगी है. दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन (Vaccination) का काम भी जारी है. इस चरण में 18 साल से ऊपर आयु के लोगों को वैक्सीन लगानी है लेकिन देश में वैक्सीन की भारी किल्लत होने के कारण कई राज्यों में वैक्सीनेशन काफी कम हो रहा है. इस बीच इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने देश में जारी कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि दुनिया के मुकाबले भारत में जो स्थिति है वह काफी भयावह है.

मायावती ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देश भर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. लेकिन आज हालात ऐसे हो गए हैं कि देश के कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत के कारण टीकाकरण की रफ्तार में कमी देखी जा रही है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दुनिया के मुकाबले में भारत में टीकाकरण (vaccination) की जो स्थिति है वह काफी भयावह है. उन्होंने कहा कि केन्द्र व सभी राज्य सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here