बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम और राज्य इकाई को चुनावी तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हीं के नेतृत्व में पार्टी की आगामी यात्राएं, जनसभाएं और अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी कार्यक्रम मायावती के दिशा-निर्देश में संपन्न होंगे।
बीते दो दिनों में मायावती ने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठकों में उम्मीदवारों के चयन और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। समीक्षा के बाद उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बिहार में बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और आने वाले दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि सभी कमियों को दूर कर तन-मन-धन से जुटें, ताकि चुनाव में मजबूती से उतर सकें।
मायावती ने अपने बयान में कहा कि बिहार एक बड़ा राज्य है, इसलिए सभी विधानसभा सीटों को तीन जोन में विभाजित कर वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि बदलते राजनीतिक हालात और समीकरणों के बीच बसपा राज्य में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
इधर, बसपा सुप्रीमो ने उड़ीसा और तेलंगाना में भी पार्टी संगठन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने यूपी की तर्ज पर जिला से लेकर बूथ स्तर तक समितियों के गठन और जनाधार बढ़ाने के मिशन को तेज करने के निर्देश दिए।