मायावती ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के स्वास्थ्य की कामना की

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल (95) की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई। उन्हें गत चार दिन से मोहाली के निजी अस्पताल में आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सोमवार को अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में केवल इतना ही बताया कि बादल को अस्पताल में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। 

दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो मायावती ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर बीएसपी और अकाली दल के गठबंधन को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को याद करते हुए उनके प्रयासों को सराहा है। इसके साथ ही उन्होंने बादल के जल्द स्वास्थ्य लाभ के साथ ही लंबी उम्र की कामना की है।

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल से फोन पर बात कर चुके हैं। उन्होंने कामना की है कि बादल जल्दी ठीक हों। गौरतलब है कि प्रकाश सिंह बादल को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते गत रविवार को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here