मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का होगा विस्तार, अब वाराणसी स्टेशन तक जाएगी

लखनऊ। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक चलाया जाएगा। ऐसा यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को सर्वे कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है।

रेलवे प्रशासन की ओर से मेरठ से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गई, तब अच्छा रिस्पांस मिला। वर्तमान में लखनऊ से मेरठ जाने के लिए यात्री मिल रहे हैं, पर मेरठ से लखनऊ आने वाले यात्री कम हैं। इससे रेलवे को नुकसान हो रहा है। यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक करने की योजना बनाई गई है।

मेरठ से लखनऊ आने वाली गाड़ी संख्या 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 11 से 15 दिसंबर तक क्रमशः 302, 343, 353, 347, 324 सीटें खाली हैं। किराया 1,355 रुपये है। एग्जीक्यूटिव क्लास में उपरोक्त तारीखों पर 12, 18, 32, 28, पांच सीटें खाली हैं। इन श्रेणी में टिकट 2,415 रुपये चल रहा है।

आज व कल निरस्त रहेगी नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस
 उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के झूंसी प्रयागराज रामबाग प्रयागराज जंक्शन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते नई दिल्ली से जयनगर के बीच चलने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस बुधवार को व गाड़ी संख्या 12561 जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस मंगलवार को निरस्त रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here