मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित एक इंस्टीटयूट की शिक्षिका द्वारा इजराइली हमले में मारे गए बगदादी कमांडर को श्रद्धांजलि देने के मामले में बजरंगदल के प्रखंड संयोजक आशीष ने परतापुर थाने पहुंचकर शिक्षिका के खिलाफ तहरीर दी। एक सप्ताह पूर्व बगदादी आतंकी को इजराइल सेना ने बम विस्फोट में ढेर कर दिया था।
आरोप है कि दो दिन पूर्व परतापुर बायपास स्थित एक इंस्टीटयूट की जम्मू-कश्मीर निवासी फार्मेसी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर ने आतंकी को श्रद्धाजंलि देने के लिए अपनी वाटसअप प्रोफाइल की डीपी पर उसका फोटो लगा दिया।
पुलिस का कहना है कि जांच के लिए इंस्टीटयूट में पूछताछ की गई। बताया कि शिक्षिका इंस्टीटयूट से इस्तीफा देकर कश्मीर चली गई है।