मेरठ: व्हॉट्सएप पर फोटो भेजकर बेचते थे पिस्टल, पुलिस ने पकड़े दो तस्कर

सरूरपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार को व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर ऑन डिमांड पिस्टल तस्करी करने वाले दो तस्कर आदित्य निवासी शिवलोकपुरी कंकरखेड़ा व सावेज उर्फ शेरा निवासी अहमदनगर लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच .32 बोर की पिस्टल, चार कारतूस व एक बाइक बरामद की। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस मुख्यारोपी मुजफ्फरनगर निवासी छोटू की तलाश में जुटी है।

Meerut: Used to sell pistols by sending photos on WhatsApp, take payment online, know how police caught

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि सरूरपुर क्षेत्र में दो आरोपी ऑन डिमांड अवैध पिस्टल की तस्करी कर रहे हैं। बुधवार को सरूरपुर पुलिस व स्वाट टीम चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने पल्सर बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी मौके से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर निवासी छोटू के कहने पर सरूरपुर में पुलिया के पास एक युवक को हथियार देने जा रहे थे। वह सोशल मीडिया के जरिये हथियार खरीदारों को तलाशते हैं। व्हाट्सएप के जरिए पिस्टल के फोटो सेंड करते हैं और फिर जिस पिस्टल की डिमांड होती है, व्हाट्सएप पर ही उसकी कीमत बताकर तस्करी करते हैं। आरोपी ऑनलाइन भुगतान लेने के बाद खरीदार के बताये स्थान पर पिस्टल पहुंचा देते हैं।

जेल से छूटकर तस्करी में लिप्त हुआ सावेज
पुलिस के अनुसार आदित्य पर छह व सावेज उर्फ शेरा पर चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी सावेज हत्या के मामले में आठ साल पूर्व जेल गया था। कुछ दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। एसपी देहात का कहना है कि आरोपी के साथ जुड़े अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

30 हजार में पिस्टल खरीदकर 50 हजार में बेचते हैं
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर के छोटू से तीस हजार में पिस्टल खरीदते हैं। इसके बाद 50 हजार रुपये में बेचकर मुनाफा कमाते थे। आरोपी आदित्य ने बताया कि तस्करी की कमाई से अपने शौक पूरे करता है। आरोपी आदित्य कंकरखेड़ा में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here