मेरठ के रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार शाम अचानक एक सरकारी आवास की छत गिर गई। यह आवास पुलिस विभाग में तैनात ट्रेलर ओमकार को आवंटित था, जो पत्नी और दो बेटों सहित आठ सदस्यीय परिवार के साथ रहता था। अचानक गिरती छत के मलबे के नीचे पूरा परिवार दब गया।
आसपास के पुलिसकर्मियों ने तुरंत शोर मचाने पर पहुंचकर सभी को मलबे से बाहर निकाला। इस घटना में ट्रेलर ओमकार समेत पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी भानू भास्कर, डीआइजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस लाइन के अन्य जर्जर और कमजोर भवनों की भी जांच की जा रही है।
घटनास्थल पर मीडिया को जाने से रोका जा रहा है। घटना में किसी के मरने की सूचना नहीं है। अधिकारी खुद मलबा हटाने और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।