मेरठ में ‘स्पाइडर-मैन’ बना युवक गिरफ्तार, घंटाघर पर चढ़कर बनाया था वीडियो

मेरठ। स्पाइडरमैन का वेश धारण कर ऐतिहासिक घंटाघर पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारीयों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति मेरठ के अबरार नगर का निवासी फराज है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय ‘स्पाइडर फराज’
पुलिस ने बताया कि फराज सोशल मीडिया पर ‘स्पाइडर फराज’ नाम से सक्रिय है और कई ऊंची इमारतों पर स्टंट करते हुए वीडियो बना चुका है। क्षेत्राधिकारी (नगर) अंतरिक्ष जैन ने बताया कि लिसाड़ी रोड थाने में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दूसरों की जान या सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्यों का जिक्र है।

खतरनाक स्टंट और ऐतिहासिक धरोहर का अपमान
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे स्टंट न केवल जानलेवा हैं, बल्कि ऐतिहासिक धरोहरों का अपमान भी करते हैं। वायरल वीडियो में फराज ‘स्पाइडरमैन’ की पोशाक पहनकर घंटाघर पर चढ़ता और खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

अन्य ऊंची इमारतों पर भी स्टंट
जांच में पता चला कि फराज ने मेरठ की अन्य ऊंची इमारतों पर भी स्टंट किए हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here