मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर तब हड़कंप मच गया, जब एक बाइक सवार ने कोचिंग से घर जा रही छात्रा को जबरन बाइक पर खींचने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर लोग जुड़ गए और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, इंचोली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा मेरठ कॉलेज में पढ़ती है। वह कॉलेज के बाद कोचिंग भी करती है। शनिवार दोपहर वह कोचिंग से घर जा रही थी।
इसी दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में एक बाइक सवार ने उसे रोक लिया और जबरन हाथ पकड़कर बाइक पर खींचने का प्रयास किया। यह देख छात्रा ने शोर मचा दिया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़े।
लोगों को अपनी ओर आता देख बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर बाइक सवार को पकड़ लिया। पुलिस युवक को थाने लेकर आ गई। साथ ही छात्रा के परिजनों को भी सूचित कर दिया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग थाने आ गए। पुलिस फिलहाल मामले में जांच कर रही है। बताया जाता है कि युवक व छात्रा एक ही गांव का है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।