मेरठ में हिस्ट्रीशीटर का शव बरामद, बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त हुई संदिग्ध मौत

मेरठ। गंगानगर थाने में दर्ज कई मामलों के आरोपी अंकित उर्फ ‘आदि’ गुर्जर (27) का शव शुक्रवार को मवाना खुर्द में मिला। परिवार का आरोप है कि वह गुरुवार रात दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था, जिसके बाद रहस्यमय परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दोस्तों के खिलाफ मवाना थाने में तहरीर दी है।

गंगानगर के न्यू मीनाक्षीपुरम गली-4 निवासी अंकित अपने पिता कमल सिंह के साथ ई-रिक्शा चलाता था। गुरुवार सुबह वह घर से निकला और शाम को पत्नी दिव्या को फोन कर बताया कि वह सलारपुर में रोहन जाट के जन्मदिन कार्यक्रम में है और एक घंटे में लौट आएगा। रात 10 बजे पत्नी से फिर बात हुई, लेकिन आधी रात 12:30 बजे के बाद उसका फोन बंद हो गया।

शुक्रवार सुबह दोस्त शिवम पंडित का फोन आया। उसने बताया कि रात में कुछ लोग उन्हें जबरन कार में डालकर ले गए। शिवम को ट्रांसलेम कॉलेज के पास फेंक दिया गया, जबकि अंकित को अपने साथ ले गए। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे। जांच में मवाना पुलिस ने मवाना खुर्द में मिले एक शव की सूचना दी। भाई अंकुर ने मौके पर जाकर शव की पहचान अंकित के रूप में की।

परिवार में माता-पिता, पत्नी, 7 साल की बेटी खुशी, छोटा भाई और दो विवाहित बहनें हैं। 9 अगस्त को ही बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था।

परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से दोनों दोस्त—सलारपुर निवासी रोहन जाट और इंचौली के सैनी गांव के शिवम पंडित—लापता हैं। शिवम परतापुर के किराए के मकान में रहता था, जिसे उसने खाली कर दिया है।

गंगानगर थाना प्रभारी के अनुसार अंकित के खिलाफ 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here