मेरठ। बहसूमा, मवाना और फलावदा थाना क्षेत्रों की सीमाओं से लगे रजबहे पुल के पास मंगलवार को दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई। करीब एक घंटे तक चली इस वारदात में 50 से ज्यादा गोलियां दागी गईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से दो जली हुई बाइक तथा करीब 10 खोखे बरामद किए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइकों पर आए युवकों और कार सवार हमलावरों के बीच आमने-सामने गोलीबारी हुई। इस दौरान खेतों में काम कर रहे ग्रामीण जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। गोलीबारी के बाद हमलावर बाइकों को आग लगाकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से .135, .32 और 12 बोर के खोखे मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि हमलावरों के पास अलग-अलग प्रकार के हथियार थे। सीओ मवाना संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने आसपास के जंगल में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। फिलहाल दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर उनके नंबर और चेसिस के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
वर्चस्व की लड़ाई मानी जा रही वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि फलावदा और परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। माना जा रहा है कि मंगलवार की फायरिंग उसी रंजिश का नतीजा है।
पुलिस का बयान
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।