भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ हुई मारपीट और उसके बाद हुए बवाल का असर अब टोल संचालन पर साफ दिखने लगा है। एनएचएआई ने टोल का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। शुक्रवार से प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मचारियों ने फास्टैग से वसूली शुरू कर दी, हालांकि कैश लाइन में तकनीकी खराबी के कारण नकद भुगतान से टोल वसूली अभी संभव नहीं हो पाई। जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं है, उन्हें बिना शुल्क निकाला जा रहा है। गौरतलब है कि घटना के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कैश लाइन पर जमकर तोड़फोड़ की थी, जिससे कई लेन पूरी तरह ठप हो गई थीं। अब मरम्मत और तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए इंजीनियर तैनात कर दिए गए हैं।
यह विवाद 17 अगस्त की शाम तब शुरू हुआ था, जब ड्यूटी पर जा रहे गोटका गांव के जवान कपिल पुत्र कृष्णपाल के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 18 अगस्त को ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर हंगामा और तोड़फोड़ की थी।
इसके बाद एनएचएआई ने ठेकेदार कंपनी मैसर्स धर्म सिंह का अनुबंध रद्द कर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। गुरुवार को कंपनी द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर प्राधिकरण ने 3.70 करोड़ रुपये की धरोहर राशि भी जब्त कर ली। वर्तमान में टोल संचालन की पूरी जिम्मेदारी एनएचएआई के अधिकारियों के पास है। प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर वसूली की प्रक्रिया संभाली और लंबी कतारों को नियंत्रित किया। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही व्यवस्था पूरी तरह सामान्य कर दी जाएगी।
कपिल से मिलने पहुंचे संगीत सोम
इधर, घायल जवान कपिल का इलाज मेरठ कैंट स्थित आर्मी अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के साथ इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने टोल कर्मचारियों को अपने आचरण में सुधार की नसीहत देते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।