मेरठ। दौराला कस्बे की दौलतराम कॉलोनी की गली नंबर तीन में रहने वाली युवती पूजा शुक्रवार को परिवार में हुए विवाद के बाद अचानक घर से निकल गई और पड़ोस की 13 वर्षीय किशोरी व उसकी 12 वर्षीय बहन को अपने साथ ले गई। देर शाम तक तीनों का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। युवती की अंतिम लोकेशन दौराला रेलवे स्टेशन पर मिली।
एसएसपी के निर्देश पर तीनों की तलाश के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना सरूरपुर के करनावल निवासी सोहनवीर के अनुसार, उसकी बहन पूजा का परिवार के साथ विवाद हुआ था। गुस्से में वह घर से निकली और पड़ोस की दो बहनों को अपने साथ ले गई। परिजनों ने पूरे दिन उनकी तलाश की, लेकिन कोई संकेत नहीं मिला।
सीसीटीवी फुटेज में पूजा को दोनों किशोरियों को लेकर दौराला रेलवे स्टेशन के पास जाते हुए देखा गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तुरंत तीन टीमों का गठन कर सीसीटीवी कैमरे खंगालने और तलाश तेज करने के निर्देश दिए। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह अपहरण का मामला नहीं है और तीनों को जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
पुलिस ने तीनों की लोकेशन बार-बार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेस की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अधिकारी मानते हैं कि पूजा मोबाइल फेंककर या अंधेरे का फायदा उठाकर आसपास की झाड़ियों में छिप गई होगी। शनिवार सुबह फिर से स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जाएगा।