मेरठ: ग्रांड 5 रिसोर्ट में आतिशबाजी से लगी भीषण आग

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ग्रांड फाइव रिसोर्ट में बारात की चढ़त के दौरान गुरुवार की रात को आतिशबाजी के कारण आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। घटना के समय रिसोर्ट में शादी और एक सगाई समारोह चल रहा था। भगदड़ मचने पर दोनों आयोजनों में शामिल 500 से ज्यादा लोगों ने रिसोर्ट से बाहर भागकर जान बचाई। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

गुरुवार रात पल्लवपुरम निवासी आकांक्षा की शादी थी। बारात अलीगढ़ से आई थी। रात करीब नौ बजे चढ़त के दौरान जमकर आतिशबाजी हो रही थी। इसी बीच आतिशबाजी की चिंगारी रिसोर्ट परिसर में एक झोपड़ी (हट) पर जा गिरी, जिससे लगी आग तेजी से आसपास के सजावटी सामान और तंबू में फैल गई।

आग और धुंए का गुबार उठने पर समारोह में भगदड़ मच गई। लोग खाना छोड़कर अपनी जान बचाते रिसोर्ट से बाहर की तरफ भागे। वहीं, रिसोर्ट के दूसरे हिस्से में सगाई चल रही थी। उस कार्यक्रम में शामिल लोग भी रिसोर्ट से बाहर भाग निकले। हाईवे पर भीड़ इकट्ठा होने के कारण काफी देर तक यातायात भी जाम हो गया। सूचना पर सीएफओ संतोष राय दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने करीब आठ दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया। रात करीब 11 बजे आग बुझाई जा सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here