एटीएम में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक लिसाड़ी गेट रोड स्थित एटीएम से पैसे निकालने गया था। एटीएम को छूते ही उसे करंट लग गया। 15 मिनट तक युवक तड़पता रहा। आसपास लोगों की भीड़ लग गई थी। सूचना पर लोगों ने बैंक अधिकारियों की लापरवाही का हवाला देकर हंगामा किया। सूचना पर इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के पाडियन निवासी दानिश (25) पुत्र नोमान पिछले कुछ समय से लिसाड़ी गेट क्षेत्र में परिवार के साथ रह रहा था। दानिश अपने पिता के साथ घर में कपड़े सिलने का काम करता है। बुधवार शाम पांच बजे वह लिसाड़ी रोड स्थित इंडिया वन के एटीएम से पैसे निकालने गया था।
युवक जैसे ही एटीएम के केबिन में पहुंचा, मशीन में करंट आया हुआ था। अचानक वह करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद वह केबिन के दरवाजे की तरफ गिर पड़ा। उसके हाथ में एटीएम कार्ड था। आसपास के लोगों ने इसे देखा तो शोर मचा दिया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। कंट्रोल रूम में सूचना दी गई।