मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में STF का छापा, सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (एनएसईआईटी) के सेंटर पर चल रही सीएसआईआर नेट की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने छापा मारा। यहां नकल कराते हुए तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। मौके से एक कंप्यूटर, दो लैपटॉप और डिवाइस बरामद किए गए हैं।

टीम को सर्वर रूम में एनएसईआईटी के कर्मचारी के पास एक मोबाइल मिला। मोबाइल में 15 छात्रों के रोल नंबर और उनके सिस्टम का आईपी एड्रेस था। एसटीएफ ने विनीत कुमार निवासी मवीमीरा इंचौली, अंकुर सैनी नूरनगर लिसाड़ी गेट, अरुण शर्मा निवासी सैदगढ़ी भीकमपुर बुलंदशहर को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि 25 जुलाई के पेपर में भी नकल कराई गई थी।

एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर सुभारती विश्वविद्यालय में एनएसईआईटी के सीएसआईआर-नेट के एग्जामिनेशन सेंटर में सर्च अभियान चलाया गया। लैब के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के जरिये एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर मिला। सर्वर रूम में दो लैपटॉप मिले, जिसमें एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल से छात्रों के कंप्यूटर की स्क्रीन शेयर की जा रही थी। एक मोबाइल भी एग्जाम कराने वाले कर्मचारी से मिला। मोबाइल में चार अभ्यर्थियों के नाम रोल नंबर और उनके सिस्टम का आईपी एड्रेस मिला। इस आईपी को सेंटर के बाहर एक व्यक्ति को शेयर किया गया था। इनके प्रश्नपत्र को बाहर से सॉल्वर द्वारा हल किया जा रहा था। 25 जुलाई को भी प्रथम और द्वितीय पाली में हुई परीक्षा में 11 अभ्यर्थी के नाम मोबाइल के डिलीट फाइल से मिले हैं।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलसचिव सैय्यद जफर हुसैन ने बताया कि परीक्षा के आयोजन से विश्वविद्यालय प्रबंधन का कोई संबंध नहीं है। विवि ने यह सेंटर एनएसईआईटी को किराये पर दिया है। इसमें सर्वर से लेकर परीक्षा कराने की जिम्मेदारी उसी कंपनी की है। पकड़े गए कर्मचारी अरुण शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है

पहली शिफ्ट के पेपर में हुई गड़बड़ी
शुक्रवार को सीएसआईआर-नेट का पेपर दो शिफ्ट में था। पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे की थी। पेपर शुरू हो गया। करीब साढ़े 10 बजे एसटीएफ की टीम ने सेंटर पर छापा मारा। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन बजे से छह बजे तक होनी थी। एसटीएफ ने पुराना सर्वर कस्टडी में ले लिया। एनएसईआईटी से दूसरा सर्वर मंगाकर दूसरी शिफ्ट का एग्जाम कराया गया।

पिछले महीने एनटीए ने टाल दी थी परीक्षानेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक जून से सीएसआईआर-नेट के आवेदन मांगे थे। इसकी परीक्षा 25, 26 और 27 जून को होना था। नीट पेपर लीक विवाद के बीच परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एनटीए ने सीएसआईआर नेट के पेपर टाल दिए थे। इसके बाद एनटीए ने री-एग्जाम शेड्यूल जारी किया। 25 जुलाई को अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओसियन, प्लेनेट्री, साइंसेज और फिजिकल साइंस का पेपर हुआ। 26 जुलाई को मैथमेटिकल साइंस का पेपर हुआ। 27 जुलाई को लाइफ साइंस और केमिकल साइंस का पेपर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here