मेरठ से हापुड़ से बुलंदशहर और मोदीनगर से हापुड़ आने वाले हजारों लोगों को सात दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ेगी। मरम्मत कार्य के चलते प्रतिदिन रात 10 से सुबह छह बजे तक फ्लाईओवर बंद रहेगा। इसके कारण बुधवार से 25 मार्च तक रूट डायवर्जन भी रहेगा। फ्लाईओवर बंद रहने से 12 मोहल्ले और छह गांवों का रास्ता भी प्रभावित होगा।
47 करोड़ में हो रहा मेरठ-बुलंदशहर मार्ग का चौड़ीकरण
लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 47 करोड़ रुपये से मेरठ-बुलंदशहर मार्ग का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। यह चौड़ीकरण धीरखेड़ा चौक से लेकर हापुड़ में बुलंदशहर रोड पर बाइपास तक हुआ है, लेकिन रास्ते में कुछ जगहों पर कार्य शेष रह गया है। वर्तमान में मेरठ रोड की असौड़ा पुलिया भाग के किमी 29 में बाक्स, कल्वर्ट निर्माण का कार्य जारी है। साथ ही मेरठ रोड पर किमी 31 में पड़ने वाले रेलवे फ्लाईओवर पर स्क्रैपिंग, लेपन और मरम्मत का कार्य होना है। इस शेष कार्य को अब लोक निर्माण विभाग सात दिन में पूरा करेगा।
25 मार्च तक हर दिन रात 10 से सुबह छह बजे तक चलेगा कार्य
मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि बुधवार से 25 मार्च तक हर दिन रात्रि 10 से सुबह छह बजे तक मरम्मत कार्य होगा। रूट डायवर्जन का प्लान भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही इस मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
इन मोहल्लों और गांवों के आवागमन पर पड़ेगा फर्क
मेरठ रोड व मोदीनगर रोड के मोहल्ला रघुवीर गंज, न्यू आलोक कालोनी, आलोक कालोनी, मधुबन कालोनी, मोती कालोनी, पंचशील कालोनी, अलका कालोनी, संजय विहार आवास विकास कालोनी, गांधी विहार, राजीव एंक्लेव, चंद्रलोक कालोनी, आदर्श नगर कालोनी में जाने पर परेशानी झेलनी पड़ेगी। साथ ही असौड़ा, बदनौली, जसरुपनगर आदि गांवों का रास्ता भी बाधित होगा। इसके अलावा शहर में आने के लिए भी लोगों को दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ेगा।
तैनात रहेगी यातायात पुलिस
इन वैकल्पिक मार्गों पर रात्रि में वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। इस कारण मार्गों पर सात दिन के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस बल तैनात रहेगा। जिससे कि मार्गों पर जाम की समस्या न पैदा हो। रात्रि में इन सभी मार्गों पर तीन-तीन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इन वैकल्पिक रास्तों से गुजरेंगे लोग
– मेरठ से हापुड़ आने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग मवाना-किठौर मार्ग से एनएच-234 से ततारपुर चौराहा से होकर हापुड़ शहर और बुलंदशहर के लिए जाना होगा।
– मोदीनगर से हापुड़ आने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग भोजपुर-पिलखुवा मार्ग का प्रयोग करेंगे। इस कारण इन रास्तों पर रात्रि में चलने वाले भारी वाहनों का आवागमन भी अधिक बढ़ जाएगा।