यूपी: मेरठ के रोहटा थानाक्षेत्र में सरेशाम महिला की हत्या

मेरठ के रोहटा गांव में सोमवार शाम को महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। शाम 5:00 बजे नीलम अपने 28 वर्षीय बेटे भोलू के साथ घर के बाहर खड़ी थी। भोले के सामने ही बदमाशों ने मां नीलम को गोली मारी। विरोध करने पर भोलू को भी बदमाशों ने धमकी दी और फिर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए।

दुस्साहसिक घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। एसपी देहात केशव कुमार का दावा कि सुपारी देकर महिला की हत्या कराई गई। इसका शक नीलम की जेठानी पर है। जेठानी के दो बेटे हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। इसे लेकर देवरानी और जेठानी में अनबन चल रही थी।

सरेशाम नीलम की हत्या होने से रोहटा गांव में दहशत का माहौल है। बाइक सवार बदमाश आए व हत्या की वारदात कर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें तीन बदमाश बाइक पर भागते दिखाई दिए है। एसपी देहात केशव कुमार ने पीड़ित परिवार के लोगों से बात की। एसपी देहात का कहना कि नीलम की अपनी जेठानी से अनबन थी।

जेठानी के दो बेटे हत्या के मामले में 2008 से जेल में हैं। उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी गई है। दो दिन पहले भी देवरानी और जेठानी में नोकझोंक हुई थी। नीलम के पति सुखपाल और जेठ धर्मपाल सिंह हैं। नीलम का शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार होने के बाद धर्मपाल की पत्नी से पूछताछ की जाएगी।

गांव में मोनू जाट और भरतू नाई का खौफ
रोहटा गांव में कुख्यात मोनू जाट और भरतू नाई का खौफ है। हत्या करने वाले बाइक सवार बदमाश कौन थे, इसे लेकर अलग-अलग चर्चा है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कर दी हैं। एसओजी की टीम भी रोहटा पुलिस के साथ लगा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here