नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक हो मेट्रो सेवा का विस्तार, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने की मांग

नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो का विस्तार किए जाने के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने,सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए, उत्तर प्रदेश विधानसभा में नियम 51 के तहत कार्यवाही और वक्तव्य की मांग की”

विधायक ने बताया -” विभिन माध्यमों से जनभावनाएं संज्ञानित हुई हैं कि ,लगभग 15 किलोमीटर लंबी एक्वा मेट्रो लाइन नोएडा सेक्टर 51 से नोएडा एक्सटेंशन को जोड़ेगी, जिससे नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। नोएडा और दिल्ली से उनकी दूरी भी कम हो जाएगी और समय की भी बचत होगी। लाखों निवासी आसानी से महज कुछ ही मिनटों में दिल्ली तक पहुंच सकेंगे। यही नहीं, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद नोएडा सेक्टर 51 और नॉलेज पार्क 5 भी कनेक्ट हो जाएंगे,जिससे तेजी से बढ़ रहे आवासीय क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को लाभ होगा।”       

आज दिनांक 1 दिसंबर 2023 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जनभावनाओं को सरकार तक पहुचाने के लिए, नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन तक एक्वा लाइन का विस्तार किए जाने के लिए विधानसभा में नियम 51 के तहत कार्रवाई और वक्तव्य की मांग की है। 

 धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि  “ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन भविष्य का उभरता हुआ शहर है। यहां के लोगों को आवागमन के लिए बेहतरीन साधन उपलब्ध होने ही चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here