मिल्कीपुर उपचुनाव: सुबह पांच बजे से शुरू होगी मतगणना प्रक्रिया, 14 टेबलों पर होगी गिनती

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह पांच बजे मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राजकीय इंटर कॉलेज में वोटों की गिनती के लिए पंडाल बनाकर 14 टेबल सज गई हैं। इन टेबलों पर मतगणना करने वाले 76 कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। इस दौरान आरओ और एआरओ के साथ हर टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर निगरानी करेंगे।

जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतगणना की सभी तैयारियों को शुक्रवार को अंतिम रूप दे दिया। मतगणना स्थल जीआईसी में सुरक्षा के कड़े प्रबंध प्रभावी किए गए हैं। मुख्य द्वार पर ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है। यहां से सिर्फ पास धारकों को ही प्रवेश मिल सकेगा। परिसर में मतगणना टेबलों के पंडाल के अलावा आरओ, एआरओ, मेडिकल कैंप और मीडिया के साथ प्रशासन व पुलिस के अफसरों के बैठने के लिए भी पंडाल बनाए गए हैं। समूचे परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। बड़ी स्क्रीन की एलईडी लगाई गई है। इस पर विभिन्न सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्रसारित होते रहेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी/मतगण्ना कार्मिक प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। इसके अलावा दो टेबल आरओ वा एआरओ व तीन रिजर्व टेबल होंगी। हर टेबल पर चार कार्मिकों की तैनाती रहेगी। इनमें एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक माइक्रो ऑब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। मतगणना की प्रक्रिया सुबह पांच बजे तीसरे रेंडमाइजेशन के साथ शुरू हो जाएगी। सभी मतगणना कार्मिक सुबह छह बजे पहुंच जाएंगे। आठ बजे से वोटों की गिनती का काम शुरू होगा। चक्र वार परिणाम घोषित किए जाएंगे।

इसके पहले शुक्रवार को सुबह 11 से एक बजे तक मतगणना कार्मिकों की 19 टीमों को विकास भवन के सभागार में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। हर टीम में चार के हिसाब से 76 कार्मिक मौजूद रहे। इस दौरान कोई भी कार्मिक अनुपस्थित नहीं रहा। इनके अलावा एक पोस्टल बैलेट गणना टीम और एक ईपीपीबीएस टीम के सदस्य भी प्रशिक्षण में शामिल हुए। सीडीओ के साथ डीडीओ महेंद्र देव और पीडी गिरीश पाठक की मौजूदगी में छह मास्टर ट्रेनरों ने सभी कार्मिकों को प्रशिक्षित किया। इन्हें बताया गया कि ईवीएम को वोटों की गिनती के लिए किस तरह संचालित करना है। कोई समस्या आती है तो उसके निदान की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। इस बीच शाम को डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरण नय्यर ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप से परखा।

दिल्ली से कम नहीं यहां के नतीजे जानने की उत्सुकता

इन सबके बीच अब फैसले की घड़ी आ गई है। शनिवार को सुबह मतगणना शुरू होने के साथ रूझान आने लगेंगे। फिर इसके बाद दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। वैसे तो दिल्ली के भी चुनाव नतीजे आठ फरवरी को ही आएंगे लेकिन वहां से कम उत्सुकता यहां के परिणाम को जानने के लिए नहीं होगी। इसके लिए बस अब कुछ घंटों का ही इंतजार करना है। इसके बाद सब कुछ सामने होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here