बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग के दो नए शूटर गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर 11 सितंबर की सुबह फायरिंग करने वाले दो शूटरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हथियार भी जब्त किए हैं और दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरेली के एडीजी जोन रमित शर्मा ने दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

गिरफ्तार किए गए शूटर बागपत जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये दोनों शूटर 11 सितंबर की रात अंतिम पहर में पाटनी के घर से थोड़ी दूरी पर केवल हवाई फायरिंग कर गए थे। इस दौरान पाटनी परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। पड़ोसियों ने सुबह एक कारतूस का खोखा पाया, जिससे रात के धमाके की खबर फैली।

जानकारी के अनुसार, गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग ने मुख्य शूटर रविंद्र और अरुण को अगले दिन की फायरिंग का आदेश दिया था। उनका काम गैंग की दहशत फैलाना था। घटना के तुरंत बाद बरेली पुलिस ने इनपुट जुटाकर मामले को एसटीएफ के हवाले किया। इसके बाद गाजियाबाद में रविंद्र और अरुण को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों के नाम नकुल और विजय हैं। उनके खिलाफ भी एक-एक लाख रुपये का इनाम था, जो अब पुलिस के खाते में जाएगा। पुलिस उन्हें बी वारंट जारी कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here