मिर्जापुर: सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद 13 बच्चे बीमार

मिर्जापुर जिले के हलिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय उमरिया में गुरुवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब मध्याह्न भोजन करने के बाद विद्यालय के 13 विद्यार्थी बीमार हो गए। इनमें से एक को उल्टी होने लगी। आनन-फानन सभी 13 बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनको खतरे से बाहर बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि भोजन में कोई विषाक्त पदार्थ गिर गया था। 

यह है मामला
प्राथमिक विद्यालय उमरिया में गुरुवार को सब्जीयुक्त दाल व चावल बनाया गया था। दोपहर में भोजनावकाश होने पर बच्चों ने भोजन किया। इसके थोड़ी देर बाद ही एक बच्ची को उल्टी होने लगी। कुछ और बच्चे भी मिचली का अनुभव करने लगे। यह देखकर विद्यालय के अध्यापक बच्चों को तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उनका उपचार कराया गया। 

चिकित्सक का कहना है कि संभवत: फूड प्वाइजनिंग के चलते यह स्थिति हुई। अब खतरे की कोई बात नहीं है। क्षेत्र में यह चर्चा हो गई कि एमडीएम में छिपकली गिर गई लेकिन अध्यापक व चिकित्सकों ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। बच्चे चिकित्सक की देखरेख में हैं। 

सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी लालगंज व खंड शिक्षाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि छिपकली गिरने की बात अफवाह है। खंड शिक्षाधिकारी को जांच कर आख्या देने को कहा गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here