मिर्जापुर: जोधपुर हावड़ा ट्रेन से बरामद हुए 236 कछुए, दो गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर सोमवार की रात को जोधपुर हावड़ा ट्रेन की चेकिंग के दौरान दो लोगों के पास से बैग में रखा 236 कछुआ बरामद किया। जिसे  आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने वन विभाग को सौप दिया।

गाड़ी संख्या 22308 मिर्जापुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर सोमवार की रात पौने आठ बजे आई। ट्रेन के प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पांडे आरपीएफ पोस्ट जीएमसी द्वारा सूचना दिया गया कि पीछे के जनरल कोच में बैग व थैले में कछुआ जा रहा है। सूचना के अनुपालन में सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार व जीआरपी के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद यादव ने ट्रेन से  सभी 12 झोलों को व इसको ले जा रहे व्यक्ति राकेश  निवासी महेशुआ थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर व लक्षो को भी उतरवाया गया। उतारे गए महिला एवं पुरुष के पास कोई यात्रा टिकट नहीं था। दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर कछुआ की गणना कराई गई। 236 कछुआ मिले। मौके पर निरीक्षक मिर्जापुर भी उपस्थित हुए। बाद वन विभाग को सूचना दिया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी मिर्जापुर सत्य प्रकाश वर्मा ,वन दरोगा रामनरेश पांडे ,वन दरोगा पंच बहादुर सिंह, वन दरोगा मनोज कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर आए।  आरपीएफ मिर्जापुर व  जीआरपी मिर्जापुर  के द्वारा 236 कछुआ व दोनों आरोपी को।कार्रवाई के लिए सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here