मिर्जापुर: 30 करोड़ की मूर्ति चोरी…, जिस बाबा ने दी थी सूचना, वही निकला आरोपी

मिर्जापुर जिले की पड़री थाना क्षेत्र के श्री राम जानकी मंदिर से चोरी अष्टधातु की तीन मूर्तियों को पुलिस एसओजी टीम ने बरामद कर लिया है। मामले में आश्रम के ही बंसी बाबा समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

ये है पूरा मामला
बता दें कि 14 जनवरी को श्री राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्ति चोरी हो गई थी। आश्रम की देखरेख करने वाले बंसी बाबा ने ही मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी। छानबीन के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिला। जिसमें पता चला कि बंसी बाबा ने ही मूर्ति चोरी की साजिश रची है। जिसके बाद पुलिस ने बंसी बाबा, लव कुश पाल, मुकेश कुमार सोनी, राम बहादुर पाल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों मूर्ति को बरामद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here