मिर्जापुर में कछवां थाना क्षेत्र के पसियाही गांव के तीन किशोर सोमवार की शाम गंगा स्नान करने गए थे। इसके बाद उनका पता नहीं चला। उनके कपड़े और चप्पल गंगा किनारे मिले। मंगलवार की सुबह एनडीआरएफ व पीएसी की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की तो तीनों के शव निकाले गए।
कछवां थाना क्षेत्र के पसियाही गांव निवासी तीन किशोर राहुल साहनी (12) पुत्र कृष्ण चंद्र साहनी, सूरज उर्फ शिवपूजन (12) पुत्र हरिहर, योगेश यादव (14) पुत्र महेंद्र यादव सोमवार की शाम को गंगा स्नान करने के लिए धन्नूपुर गांव गए थे। देर शाम को तीनों घर नहीं आए तो परिजन खोजबीन करने लगे।
इसी दौरान धन्नूपुर गांव में गंगा किनारे तीनों के चप्पल, कपड़ा व साइकिल बरामद हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से खोजबीन में जुटी रही। मंगलवार सुबह एनडीआरएफ व पीएसी की टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू तो दो शव बरामद किए गए। कुछ देर बाद तीसरे किशोर का शव भी चुनार पीपा पुल के पास से मिला।