मिर्जापुर: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से दो सगी बहनों की मौत

मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव स्थित जोगीबीर बंधी पर मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रैक्टर पलटने से उस पर बैठी दो सगी बहनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक व एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन- फानन घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख कर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

यह है पूरा मामला
हलिया थाना कुशियरा गांव के बंधवा मोहल्ला निवासी 60 वर्षीय सियाराम उर्फ कलक्टर अपने ट्रैक्टर पर नातिन मधु (10) उर्फ कुसुम व रंजना (08) उर्फ जया व ढाई वर्षीय नेहा पुत्री रमेश कोल के साथ ट्राली पर परिवार के अन्य सदस्यों को बैठाकर गांव के ही हनुमान मंदिर में कीर्तन के आयोजन के लिए जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर- ट्राली कुशियरा गांव के जोगीबीर बंधी पर चढ़ाई चढ़ने लगा कि अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर पर बैठी मधु व रंजना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक सियाराम व मृत बच्चियों की छोटी बहन नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई।

ट्राली पर बैठे लोगों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुखीचंद्र सिंह व ग्रामीणों ने आनन फानन घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया निजी साधन बोलेरो से पहुंचाया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।  

घटना की जानकारी मिलने पर एसआई बाली मौर्य व हेड कांस्टेबल इमरान व राजेश मौर्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पंंहुचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here