यूपी के चंदौली सदर कोतवाली के पिपरपतियां पुल के समीप शनिवार की शाम बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मार दी। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आनन-फानन में एएसपी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।
चंदौली निवासी धीरज गुप्ता की पिपरपतिया में दवा की दुकान है। वह शनिवार की शाम दुकान बंदकर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही पिपरपतिया पुल के समीप पहुंचे तभी बदमाशों ने गोली मार दी। इससे संचालक गिर पड़े।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। एएसपी मौके पर पहुंचे। घायल को जिला अस्पताल भेजवाया गया। हालांकि चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। वहीं घटना से आक्रोशित दवा कारोबारियों ने हाईवे को जाम कर दिया है मौके पर एसपी और पुलिस बल पहुंचे हैं।