बरला थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुई लड़की खंडहर जगह पर बेहोश मिली है। पीड़िता के परिजन ने नामजद युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
गांव निवासी एक लड़की 5 जून की रात से गुम हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। लड़की के न मिलने पर थाना पुलिस को सूचना दी गई। गुमशुदा लड़की 6 जून की सुबह अपने घर से सौ मीटर दूर एक खंडहर जगह पर बेहोशी की अवस्था में मिली। जिसे थाना पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नामजद युवक को हिरासत में ले लिया।
पांच और छह जून की रात को एक लड़की के गुमशुदगी की सूचना मिली। लड़की बेहोश अवस्था में मिली है। परिजन की तहरीर पर नामजद युवक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने नामजद युवक को हिरासत में ले लिया है।– सर्जना सिंह, सीओ बरला, अलीगढ़