एमएलसी चुनाव में वाराणसी में भाजपा उम्‍मीदवार के बयान ने पार्टी को चौंकाया

भाजपा एमएलसी प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल ने भाजपा के कुछ नेताओं पर माफिया बृजेश सिंह की पत्नी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया। वहीं पटेल के अनुसार इसकी शिकायत शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर करेंगे।

निजी चैनल से बातचीत में कहा कि माफिया बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह को जीताने में भाजपा के कुछ लोग लगे हुए हैं, जिनके बारे में पूरी जानकारी है। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार है। वाराणसी में तो भाजपा की प्रतिष्ठा जुड़ी रहती है। बावजूद कुछ लोग पार्टी के प्रत्याशी को हराने में लगे हैं।

‘भाजपा के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी हराने को लेकर हो रही गोलबंदी’

डॉ. सुदामा पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा के इस गढ़ में भाजपा प्रत्याशी को ही हराने को लेकर गोलबंदी की जा रही है। लगातार बृजेश सिंह के समर्थक अपने मंसूबे में लगे हुए हैं। सुदामा पटेल ने कहा कि अपराध के कारण बृजेश सिंह का यहां साम्राज्य बहुत पहले से बना हुआ है।

उनके कारण लोगों में डर का माहौल है। इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री समेत अन्य पार्टी के शीर्ष नेताओं से की जाएगी।

एमएलसी चुनाव में रहा है कपसेठी हाउस का दबदबा

बृजेश सिंह

दरअसल पिछले दो दशक से इस सीट पर बृजेश सिंह के परिवार यानी की कपसेठी हाउस का ही कब्जा रहा है। पिछले चुनाव में माफिया बृजेश सिंह एमएलसी चुने गए थे। उसके पहले चुनाव में उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत दर्ज की थी।

इस बार के चुनाव में बृजेश सिंह ने नामांकन वापस लेकर पत्नी अन्नपूर्णा सिंह को मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि अन्नपूर्णा से पहले बृजेश के बड़े भाई स्वर्गीय उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल एमएलसी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here