केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार ने किसी को भी भूखे नहीं सोने दिया। भाजपा और उसकी सरकारों के लिए राजनीति सेवा का माध्यम है। हालांकि, चुनाव नजदीक आते ही बहुत से लोग सक्रिय हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय नारी परिवार का भरण-पोषण करने के लिए अन्नपूर्णा बन जाती है, तो अन्याय सामने आने पर काली का रूप भी धारण करने में नहीं हिचकती। कैबिनेट मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ आई थीं।
मोदी सरकार ने ही महिलाओं को खुले में शौच जाने से मुक्ति दी। वरना कुछेक तो यहां तक कहते हैं कि लड़कों से गलती हो ही जाती है।