मुरादाबाद: गाड़ी पर नीली बत्ती लगा रौब गांठने वाला फर्जी विजिलेंस अफसर गिरफ्तार

सिविल लाइंस पुलिस ने लग्जरी गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर रौब गांठने वाले फर्जी विजिलेंस अफसर कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर गाड़ी भी बरामद की गई है। कुलदीप ही अपने अन्य साथी के साथ मिलकर सोनकपुर स्टेडियम से जूडो कोच सुहेल अहमद को गाड़ी में बैठाकर बिजनौर में चल रहे जमीन के विवाद में समझौता कराने के लिए ले गया था।

इस मामले में पुलिस आरोपी की महिला साथी की तलाश में जुटी है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि कटघर क्षेत्र के रामपुर रोड फ्रेंड्स कॉलोनी एमडीए निवासी जूडो कोच सुहेल अहमद ने 10 मार्च को सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने बताया था कि नीली बत्ती लगी गाड़ी सवार उन्हें अगवा कर बिजनौर ले गए थे।

उनसे जमीन के विवाद में चल रहे मुकदमे में समझौता कराने के लिए दबाव बनाया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए बुलंदशहर के गुलावठी निवास कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक एक्सयूवी कार, विजिलेंस का फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वर्तमान में मेरठ के पल्लवपुरम में रहता है। उसे जानकारी हुई थी कि सुहेल का बिजनौर के कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोपी ने खुद को विजिलेंस अधिकारी बताकर बात की और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के लिए सुहेल को बिजनौर ले गया था।

उसने किसी को अगवा नहीं किया गया। वहां सुहेल और दूसरे पक्ष के बीच सहमति की सहमति नहीं बनी तो सुहेल ने पुलिस को कॉल कर दी थी। इसके बाद वह मौके से भाग गया था। बुधवार शाम पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here