मुरादाबाद ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में एक बार फिर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मुरादाबाद को देश में दूसरा और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। यह रैंकिंग पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत जारी की गई है।
लगातार बेहतर प्रदर्शन
मुरादाबाद ने पिछले वर्षों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 2022 में इसे राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला था, जबकि 2021 में यह पूरे देश में पहले स्थान पर रहा था।
सफाई और हरियाली में जनता की भागीदारी
अधिकारियों का कहना है कि शहर में प्रदूषण नियंत्रण, हरियाली बढ़ाने और स्वच्छता बनाए रखने में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी इस सफलता का मुख्य कारण रही है। लगातार बेहतर रैंकिंग यह दर्शाती है कि शहर में स्वच्छ वायु के लिए चलाए जा रहे प्रयास सफल हो रहे हैं।