एसएसपी कार्यालय के ठीक सामने खड़ी हेड कांस्टेबल की बुलेट चोरी हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस दस दिन बाद भी चोर तक नहीं पहुंच सकी है। जांच से पता चला है कि बाइक में चाबी लगी रह जाने के कारण चोर आसानी से उसे ले उड़ा।
जानकारी के अनुसार, रिट सेल में तैनात हेड कांस्टेबल सचिन कुमार शर्मा 14 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे विभागीय कार्य से एसएसपी दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने जल्दबाजी में बुलेट की चाबी निकालने के बजाय वहीं छोड़ दी। इसी दौरान मौका पाकर एक शातिर वहां से बाइक लेकर फरार हो गया। जब दो घंटे बाद कांस्टेबल बाहर निकले तो बुलेट गायब मिली।
घटना की जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें संदिग्ध युवक बाइक लेकर जाते साफ दिखाई दिया।
थाना प्रभारी मनीष कुमार सक्सेना ने बताया कि हेड कांस्टेबल की लापरवाही का चोर ने फायदा उठाया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश जारी है। प्राथमिकी दर्ज करने में देर पर सवाल उठने पर पुलिस का कहना है कि आरोपी तक पहुंचने के लिए रणनीतिक गोपनीयता बरती जा रही थी।