मुरादाबाद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय विवाद: जांच समिति में फेरबदल, नई सूची जारी

मुरादाबाद जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय को लेकर जारी विवाद को सुलझाने के लिए गठित जांच समिति में एक दिन बाद ही बदलाव कर दिया गया। प्रदेश कांग्रेस ने अजय सारस्वत सोनी की जगह दो नए समन्वयक नियुक्त किए हैं, जिससे समिति अब 11 सदस्यीय हो गई है।

गुरहट्टी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। हाल ही में कार्यालय की बची हुई छत गिरा दी गई और प्रवेश मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने आरोप लगाया कि इसमें पुलिस और भूमाफिया की मिलीभगत शामिल है। उन्होंने हाईकमान से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर बनाई गई प्रारंभिक आठ सदस्यीय समिति में मौजूदा जिला व महानगर अध्यक्ष शामिल थे। अजय सारस्वत सोनी को समन्वयक बनाया गया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर सूची में संशोधन कर दिया गया। नई समिति में वरिष्ठ कांग्रेसी और बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंदमोहन गुप्ता को भी शामिल किया गया है।

पार्टी प्रवक्ता सुधीर पाठक के अनुसार एआईसीसी सचिव और संपत्ति मामलों के जानकार नीलेश पटेल लाला को समन्वयक बनाकर गुजरात से दोबारा मुरादाबाद भेजा गया है। वहीं पूर्व सांसद दानिश अली को भी दूसरे समन्वयक के रूप में शामिल किया गया है। दानिश अली ने जमीनी जांच शुरू करते हुए सभी सदस्यों को कागजात के साथ बैठक के लिए बुलाया, ताकि कानूनी कार्रवाई के लिए मजबूत आधार तैयार किया जा सके।

नई सूची में नीलेश पटेल और दानिश अली के अलावा अजय सारस्वत सोनी, विनोद गुंबर, जुनैद कुरैशी, फूल कुंवर, अनुभव मलहोत्रा, असलम खुर्शीद, असद मौलाई, देश राज शर्मा और आनंद मोहन गुप्ता शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here