मुरादाबाद: वकील से मिलने जा रही दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग

मूंढापांडे क्षेत्र के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ। पीड़िता जब अपनी मां और भाई के साथ ई-रिक्शा से गुलाबबाड़ी की ओर जा रही थी, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। इस घटना में पीड़िता के अलावा ई-रिक्शा चालक और एक राहगीर भी घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

गौरतलब है कि मझोला इलाके की रहने वाली पीड़िता ने अप्रैल 2023 में सिविल लाइंस थाने में दीनदयाल नगर निवासी और तत्कालीन ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर कौशिक ने उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है और आरोपी ललित कौशिक बलरामपुर जेल में बंद है।

पीड़िता के अनुसार, वह शनिवार दोपहर अपने केस के सिलसिले में वकील से मिलने के बाद अपनी मां और भाई के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी। उसी दौरान गुलाबबाड़ी क्षेत्र में बदमाशों ने अचानक उन पर गोलियां चला दीं।

पीठ में गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here