मुरादाबाद: ईद मिलादुन्नबी जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा, जांच के आदेश

मुरादाबाद। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शुक्रवार को निकले जुलूस-ए-मुहम्मदी में उपद्रवी युवाओं ने उलमा की रोक के बावजूद फिलिस्तीन का झंडा लहरा दिया। झंडा लहराने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही मामला सुर्खियों में आ गया।

मुख्य बाजार में कुछ युवक टेंपो पर चढ़कर नारेबाजी भी करते नजर आए। इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव जिले के विभिन्न गांवों—भीकनपुर कुलवाड़ा, हरियाना, गदीपुर, रूपपुर, चकफाजलपुर, जैतपुर पट्टी, ढकिया जुम्मा, शेखुपुर खास, उदयपुर चंदन, जलालपुर खास और कादलपुर मस्ती समेत 17 स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया।

जुमा की नमाज के बाद मदरसा वशीरुल उलूम से जुलूस की शुरुआत हुई, जिसे सैयद नासिर मियां और अन्य उलमा ने रवाना किया। जुलूस जब मुख्य बाजार से गुजरा तो कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया और नारे लगाए। इस दौरान खींची गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरे जुलूस पर ड्रोन से निगरानी भी रखी थी। वहीं, फिलहाल झंडा प्रकरण पर पुलिस जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here