महाकुंभ ड्यूटी पर लगे 24 हजार से अधिक चालकों-परिचालकों को ₹10 हजार का बोनस

महाकुंभ 2025 के दौरान सेवाएं देने वाले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप ₹10,000 का विशेष बोनस प्रदान किया गया है। कुल 24,071 कर्मचारियों के खातों में ₹24.71 करोड़ की राशि स्थानांतरित की गई है। इस सूची में 11,786 चालक और 12,285 परिचालक शामिल हैं।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह प्रोत्साहन न सिर्फ कर्मियों के समर्पण का सम्मान है, बल्कि आने वाले समय में बेहतर सेवाएं देने के लिए उन्हें प्रेरित भी करेगा।

मंत्री ने बताया कि महाकुंभ आयोजन के लिए प्रदेश के सभी 19 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों से चालकों और परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई थी। लखनऊ से 2,162, अयोध्या से 725, प्रयागराज से 1,522 और देवीपाटन मंडल से 981 कर्मियों ने महाकुंभ ड्यूटी में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here