सांसद दानिश अली का विरोध: सपाइयों ने घेरा… आक्रोशित लोगों ने दागे सवाल

लोकसभा चुनाव का टिकट होने के बाद से लगातार सांसद दानिश अली का विरोध हो रहा है। अलविदा जुमा के दौरान नौगांवा सादात वोट मांगने पहुंचे दानिश अली को सपाइयों ने घेर लिया। कार का घेराव कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों के बीच खींचतान भी हुई। लोगों ने एकजुट होकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाईं। 

सांसद दानिश अली की कार का घेराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांसद दानिश अली को कांग्रेस ने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले वह वर्ष 2019 का चुनाव बसपा के सिंबल पर जीते थे। लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें बसपा से निलंबित कर दिया गया था। इन दोनों सांसद दानिश अली क्षेत्र में लोगों के बीच वोटों की अपील करते दिख रहे हैं। शुक्रवार को अलविदा जुमा था।

इस दौरान सांसद दानिश अली अपने समर्थकों के साथ अमरोहा की जामा मस्जिद पर भी पहुंचे थे। इसके अलावा नौगांवा सादात में भी लोगों से वोट मांगने गए थे। नौगांवा सादात नई बस्ती में स्थित जामा मस्जिद के सामने जैसे ही उनकी कार पहुंची तो तुरंत ही बड़ी संख्या में इकट्ठा लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। ये सब लोग नमाज पढ़ कर जामा मस्जिद से निकले थे। खुद को घिरता देख सांसद दानिश अली कार में बैठे रहे। इस दौरान एक युवक ने कार के बोनट पर कूदने की कोशिश की। हालांकि कुछ लोग हंगामा कर रहे लोगों को समझाते दिखे।

जिसमें नौगांवा सादात विधानसभा सीट से विधायक समरपाल सिंह के बेटे प्रतीक आक्रोशित लोगों को समझने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कई सवाल दागे। कहा कि सांसद ने पांच साल में नौगांवा सादात में क्या काम कराया। किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को सांसद दानिश अली की कार के आगे से हटाया गया। जिसके बाद ड्राइवर कार को निकाल कर भीड़ के बीच से ले गया। 
 

पूरा मामला भीड़ में मौजूद लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद कर लिया। देर शाम सांसद की गाड़ी के घेराव की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। हंगामा करने वाले लोग समाजवादी पार्टी से जुड़े बताये जा रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here