संभल के सपा संसद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने प्रयागराज हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में एफआईआर को खारिज करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की गई है. सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क संभल में हुई हिंसा के आरोपी हैं. इस पूरे मामले में शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है.
संभल हिंसा को लेकर सात एफआईआर दर्ज की गई हैं. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई हैं. सोहेल भी सपा नेता हैं. दोनों पर संभल में हिंसा भड़काने का आरोप है.