मुलायम सिंह पहुंचे ड्रीम प्रोजेक्ट सफारी पार्क, सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन दिया

इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मंगलवार शाम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क पहुंचे। करीब एक घंटे तक उन्होंने सफारी का भ्रमण किया और अधिकारियों से कहा कि सफारी में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक लाने का प्रयास करें।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह शाम करीब पांच बजे सफारी पहुंचे। मुख्य द्वार पर पार्क के उप निदेशक अरुण कुमार सिंह और क्षेत्रीय वन अधिकारी विनीत कुमार सक्सेना ने गुलाब के फूलों का गुलदस्ता दे कर उनका स्वागत किया। सफरी की खुली जीप में मुलायम सिंह पहले लाइन सफारी पहुंचे।

इसके बाद हिरन और भालू की सफारी भी देखी। निरीक्षण करने के बाद विजटर बुक में अपने भाव प्रकट किए हैं। उन्होंने इटावा सफारी पार्क को देश की पहचान बताया। उप निदेशक से सफारी की जानकारी हासिल की। पूर्व मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि अगर सफारी में धन संबंधी कोई जरूरत आए तो हमें जानकारी दें। मैं सरकार से बात करके उसको पूरा कराऊंगा। उन्होंने कहाकि सफारी का संरक्षण बहुत जरूरी है। सफारी के उप निदेशक ने पूर्व मुख्यमंत्री को कॉफी टेबल बुक भेंट की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here