निकाय चुनाव: बड़ौत और बागपत में सपा नहीं लड़ेगी अध्यक्ष पद का चुनाव

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। सभी पार्टियों ने चुनाव में अपनी ताकत झोंक दी है। नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है।

सपा की तरफ से कहा गया है कि पार्टी बड़ौत और बागपत में अध्यक्ष पद पर चुनाव नहीं लड़ेगी। सपा इन दोनों ही सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल का समर्थन करेगी। मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ऑफिशियल ट्विटर पेज से एक पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है कि बड़ौत और बागपत में समाजवादी पार्टी स्थानीय नगर निकाय चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगी और राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) का समर्थन करेगी।

वहीं रालोद की बात करें तो आरएलडी (RLD) ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांट चुकी है। साथ ही कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here