बलिया में रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या: पत्नी और प्रेमी समेत चार गिरफ्तार

बलिया में बीआरओ के सेवानिवृत्त कर्मचारी देवेंद्र यादव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने खुलासा किया कि देवेंद्र की पत्नी माया देवी ने ट्रक ड्राइवर प्रेमी अनिल यादव और दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव को काटकर सिकंदरपुर के दियारा इलाके में फेंक दिया गया।

पत्नी ने दी थी तहरीर, पूछताछ में उगला सच

देवेंद्र की छोटी बेटी ने मां और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने माया देवी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी अनिल यादव को पुलिस ने पकड़ लिया। मुठभेड़ में अनिल के पैर में गोली लगी।

शव मिलने से फैली दहशत

दो दिन पहले सिकंदरपुर के ख्रीद दियारा इलाके में मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई थी। अगले दिन झाड़ियों के बीच एक पुराने कुएं से धड़ भी बरामद हुआ। मृतक की पहचान हरिपुर निवासी देवेंद्र राम (62) के रूप में हुई।

सेवानिवृत्ति के बाद गांव में रहते थे देवेंद्र

बीआरओ में कार्यरत देवेंद्र दिसंबर 2023 में रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद वह ज्यादातर गांव में ही रहते थे, जबकि पत्नी माया देवी शहर के बहादुरपुर स्थित मकान में अकेली रहती थी। देवेंद्र की बड़ी बेटी अंजलि जयपुर में, दूसरी बेटी नोएडा में और छोटी बेटी कोटा में परीक्षा की तैयारी कर रही है।

शहर आने के बाद लापता हुए देवेंद्र

देवेंद्र शुक्रवार को अपनी छोटी बेटी सुप्रिया को लेने बक्सर जाने की बात कहकर गांव से शहर के घर के लिए निकले थे। सीसीटीवी फुटेज में वह सुबह 11:49 बजे बहादुरपुर स्थित आवास पर दिखे, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले का पर्दाफाश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here