‘मुसलमानों का अस्पताल में अलग इलाज हो’, बीजेपी की महिला विधायक ने सीएम योगी से की मांग

उत्तर प्रदेश के बजट में हाल ही में बलिया को मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला. यूपी विधानसभा में भोजपुरी में संबोधन के बाद बलिया पहुंची बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया. इसके बाद विधायक ने एक अजीब मांग कर दी, जो अब जमकर वायरल हो रही है. बीजेपी की महिला विधायक केतकी सिंह ने सीएम योगी से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के लिए मेडिकल कॉलेज में एक अलग विंग या बिल्डिंग बनाई जाए, ताकि हिंदू समुदाय सुरक्षित महसूस करे. विधायक की ये मांग न सिर्फ चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

मुस्लिमों के लिए बने अलग बिल्डिंग या विंग- विधायक

बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि मुस्लिमों को होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा के पर समस्या होती हैं. ऐसे में अब उन्हें आने वाले समय में इलाज में भी समस्या हो सकती है. यही कारण है कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मैं मुख्यमंत्री जी से यह मांग करती हूं कि मेडिकल कॉलेज में एक अलग बिल्डिंग या अलग विंग बनाई जाए, जिससे समस्या होने पर अपना इलाज अलग से करा सकें.

विधायक ने मुख्यमंत्री योगी से मांग की दीवाली के मौके पर बन रहे मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग की व्यवस्था की जाए.

विधायक अपने बयानों से रहती हैं चर्चा में

विधायक केतकी सिंह अक्सर इस तरह के बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसके पहले भी वे कई बार पहले भी कई बयानों से सियासी सरगर्मी बढ़ा चुकी हैं. हाल ही में बजट सत्र के दौरान उन्होंने अपना भाषण भोजपुरी में दिया था, जिसके कारण वे चर्चा में बनी रहीं. उनके बयानों के कारण उन्हें एक बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here