अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
इंदिरा कालोनी से एक, पटेलनगर से एक, रामपुरी से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, जवाहर कालोनी से दो, खालापार से तीन, घेरखत्ती से एक, जवाहर कालोनी से एक, रेशू विहार से एक, प्रेमपुरी से एक, नईमंडी से एक, आबकारी से एक, पटेलनगर से एक, मानसरोवर कालोनी से एक, लक्ष्मण विहार से एक, पुलिस लाइन से एक, कृष्णापुरी से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है, इसी प्रकार लालबाग से एक, कूकडा से एक, मंसूरपुर से एक, गांधीनगर से दो, शिव नगर से एक, खतौली में सुनारों की धर्मशाला से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।
जबकि, आज 22 मरीज ठीक भी हुए है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब कुल 314 केस एक्टिव रह गए हैं।