जिले में आज 40 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 434 है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
कंबल वाला बाग से एक, जिला महिला चिकित्सालय से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, गौशाला नदी रोड से एक ,वसुंधरा सिटी से एक, काशीराम कॉलोनी से एक, प्रेमपुरी से एक, सिविल लाइन से एचार, नई मंडी से दो, वसंत विहार से दो ,घेर खत्ती से एक ,गांधी कॉलोनी से चार, जैन मिलन विहार से एक, गौशाला रोड से दो, द्वारकापुरी से एक, रामलीला टिल्ला से एक,गंगा रामपुरा से एक,हनुमान चौक से एक, बघरा से एक, बुढ़ाना के काजीवाड़ा से एक, उकावली से एक, दुर्गनपुर से एक और एक मरीज कस्बे से मिला है ,खतौली के तगान से एक, मंसूरपुर से एक, नेहरू नगर से 2, शहर में शांति नगर से एक, बिलासपुर से एक, अलमासपुर से भी एक मरीज मिला है।