मुजफ्फरनगर: कोरोना के 40 नए मामले आए सामने, 1 की मौत, एक्टिव केस 440

ज़िले में आज कोरोना के 40 नए मरीज़ मिले हैं। जबकि आज 40 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया हैं। साथ ही एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है जिसके बाद मुज़फ्फरनगर में एक्टिव केस अब 440 रह गए हैं।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

धंसनी से एक, चरथावल के रोहाणा से एक व आख्लौर से दो, ताजपुर (जानसठ) से एक, मीरापुर से तीन, कवाल से एक, खोक्नी (खतौली) से एक, मीरापुर खर्द से एक व खतौली शुगर मिल से एक, ए टू ज़ेड कॉलोनी से एक, शांति नगर से एक, बमान्हेरी से एक, निरगाजनी से एक व दिनकरपुर (शाहपुर) से एक, शहर के लक्ष्मण विहार, इंद्रा कॉलोनी, सुमन विहार, घास मंडी, जैन मिलन, बाग केशोदास, संजय मार्ग, साउथ सिविल लाइन, पुलिस लाइन, अवध विहार व भगत सिंह रोड से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। साथ ही खालापार से दो, शाहबुद्दीनपुर से दो, पटेल नगर से तीन व रामपुरी से 5 संक्रमित पाए गए हैं। 

जबकि, आज ब्रह्मपुरी निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु भी हुई है। उनकी आयु 66 वर्ष थी और वह 6 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। गाजियाबाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गयी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here