मुजफ्फरनगर। आज जनपद में 43 कोरोना संक्रमित मिले है जबकि 14 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 259 हो गई है।
आज मिले कोरोना संक्रमितों में खालापर से एक, खिरानीवाली गली रेहरु रोड़ से एक, मुनीम कॉलोनी से दो, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, कृष्णापुरी से दो, साउथ सिविल लाइन से दो, दीपचंद कॉलोनी से तीन, रामपुरी से चार, अग्रसेन मार्ग से एक, जवाहर कॉलोनी से एक, पुरानी आबकारी से एक, गंगा विहार से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, सराफा बाजार से एक, कचहरी से एक, केवलपुरी से एक, सुभाषनगर से एक, सरवट से एक, महावीर चौक से एक, आर्यपुरी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, जड़ौदा से एक, अलमासपुर से दो, आदर्श कॉलोनी से एक, लुहारीखुर्द से एक, शांति नगर से दो, पुरकाजी से एक, खतौली से चार, जानसठ से एक, बघरा से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है।