मुजफ्फरनगर: आज 54 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 536

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि आज कोरोना की जांच के लिए भेजे गए 2414 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 54 लोगों के कोरोना की चपेट आने की पुष्टि हुई है। इनमें सरकारी लैब से 22, रैपिड एंटीजन टैस्ट के 24 व प्राइवेट लैब के 6 सैम्पल व दूसरे जनपदों के दो सैम्पल की जांच रिपोर्ट शामिल हैं।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

नुमायश कैम्प से एक, साऊथ सिविल लाईन से एक, कृष्णापुरी से चार, गंगारामपुरा से दो, पटेलनगर से एक, साऊथ सिविल लाईन से एक, गांधी कालौनी से एक, रामपुरी से एक, प्रेमपुरी से एक, शामली बस स्टैण्ड से एक, गुलशन विहार से एक, बाग केशोदास से सात, टीबी अस्पताल परिसर से दो, रामपुरी से एक, बचन सिंह कालौनी से एक, भरतिया कालौनी से दो, जडौदा से एक, अर्जुननगर से एक, सदर बाजार से एक, यूपी स्टील से एक, बघरा के गांव मांडी से एक, बघरा के कल्याणकारी स्कूल से एक, बरवाला से एक, नसीरपुर से एक, बहेडी से दो, मोरना से एक, गादला से एक, कवाल जेल से एक, खतौली से चार, मौहल्ला बुध बाजार से एक, गांव तिसंग से दो, मुंडभर से एक, कासमपुर से एक, कुतुबपुर से एक, बरला से एक, गांव सोंटा से एक मिला है।

जबकि, आज 79 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केस 536 रह गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here